December 23, 2024

कोरबा 21 मार्च। आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम मोहाडीह, इंद्रावास में आज पोषण पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ सायकल रैली के माध्यम से किया गया। पोषण पखवाड़ा अभिय 21 मार्च से 4 अप्रैल तक लगातार चलेगी। यह कार्यकम सभी आंगनबाड़ी में किया जाएगा। सामुदाय आधारित प्रचार प्रसार गतिविधियां एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के नियमित मापन और पोषण किया जाना है। जिसमे रोकथाम वीएचएनडी/ गृहभेठ, पोषण पंचायत बैठक, सुपोषण चौपाल, स्व सहायता समूह की बैठक, कृषक बैठक नारा लेखन प्रभात फेरी अन्य गतिविधिया लगातार चलेगी। आंगनवाड़ी केंद्र मौहडीह, इंद्रावास इंदिरा आवास के कार्यकर्ता श्रीमती झूल बाई राठौर, रजनी चौहान,सहायिका दमयंती यादव उपस्थित रहे।

Spread the word