December 23, 2024

पंपहाउस में नवधा रामायण कल से

कोरबा 21 मार्च। विकास समिति पंपहाउस झोपड़ीपारा वार्ड क्रमांक 14 द्वारा कल से नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए समिति के अध्यक्ष चंद्रहास यादव, उपाध्यक्ष मूरितराम कश्यप, सचिव छविलाल पांडेय, उपसचिव गणेश चौहान, कोषाध्यक्ष राजेंद्र राठौर, खगेंद्र साहू द्वारा तैयारी की जा रही है।

Spread the word