December 23, 2024

सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर अपराधी ले भागे 20 लाख का कीमती तार

कोरबा 21 मार्च। भैंसमा से तमनार के बीच बिछाए जा रहे 765 केवी पावर ट्रांसमिशन के लिए करतला में केरवां के पास स्थित कार्य स्थल में एक दर्जन से अधिक अपराधी धावा बोलकर 20 लाख से अधिक का तार लूटकर ले गए। हैरत की बात तो यह है कि अपराधी बकायदा अपने साथ ट्रक लेकर आए थे, जिसमें हाइड्रा क्रेन से भारी भरकम केबल के पांच बंडल उठाकर गाड़ी में लोड कर ले भागे।   

पानी पीने का बहाना बना अपराधी सुरक्षा कर्मियों को झांसा देकर बंधक बनाए। पावर ट्रांसमिशन का काम लार्सन एंड टर्बो कंपनी कर रही है। निर्माण कार्य जारी होने की वजह से कई जगह कीमती तार व उपकरण डंप किया गया। केरवां के पास इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक सामानों के अलावा एल्युमिनियम के तार भी रखे थे। 17 मार्च की रात करीब 12 बजे कुछ अपराधी मौके पर पहुंचे और वहां तैनात दो सुरक्षा कर्मियों से पानी पीने के लिए मांगा। जैसे ही एक सुरक्षाकर्मी टेंट के अंदर से पानी लेकर लौटता इससे पहले उसके अन्य साथी धड़धड़ाते हुए अंदर आ घुसे और दोनों सुरक्षाकर्मियों को धर दबोचे। सुरक्षाकर्मियों की माने तो अंदर पहुंचते उन्हे कंबल से ढांक हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद कार्य स्थल पर ही खड़ी हाइड्रा से तार के ड्रम उठाकर अपने साथ लाए ट्रक में चढ़ाने लगे। जबकि गिरोह के दो तीन लोग सुरक्षा कर्मियों को नजदीक के ही एक नाले के पास ले गए और उनकी निगरानी करते रहे। प्रत्येक तार के ड्रम का मूल्य चार लाख मूल्य बताया जा रहा। अपराधी पांच ड्रम गाड़ी में लोड कर ले गए। करीब 15 हजार मीटर तार ड्रम में थे। करीब 20 लाख रूपये के लूट के वारदात को जिस दुष्साहसी ढंग घटना को अंजाम दिया गयाए उससे अपराधियों के बुलंद हौसले का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। इस घटना की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। कोरबा सेक्शन इंजार्च अनियमिय बालाकृष्णन ने इसकी रिपोर्ट करतला थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ डकैती का मामला धारा 395 के तहत पंजीबद्ध किया है। जिस ढंग से घटना इुई है उससे पुलिस को संदेह है कि कंपनी का कोई व्यक्ति अपराधियों के साथ मिला है। चोरी किए गए तार को औने.पौने दाम में निजी फैक्ट्री में खपा दिया जाता है। घटना स्थल पर जो सुरक्षाकर्मी मौजूद थे वे टी एंड टी कंपनी के बताए जा रहे। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का सुराग लगाने में जुटी है। करतला थाना प्रभारी राजेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि सायबर सेल की मदद ली जा रही। जल्द ही पुलिस अपराधियों को पकड़ लेगी।

Spread the word