December 23, 2024

खड़ी ट्रेलर से टकराई बाइक, तीन घायल

कोरबा 21 मार्च। ग्राम तिवरता जीटीपी पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रेलर से टकराने पर बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।   

वहीं सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रेलर के चालकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सुरेन्द्र मरावी व उसका भतीजा अविनाश कुमार मरावी अपने दोस्त बंसत कुमार निवासी रैनपुर के साथ बाइक क्रमांक सीजी 12 बीई.7145 में शादी का कार्ड बांटने विजयनगर झाबर गए थे। कार्ड बांट कर वापस घर लौट रहे तो तभी रात 10 बजे तिवरता जीटीपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस. 2643 को चालक अशोक कुमार ने गलत साइड पर बिना सांकेतिक चिंह व बिना इंडिकेटर जलाए खडा किया था। इसी दौरान बाइक चला रहा अविनाश कुमार मरावी ट्रेलर से टकरा गया।

Spread the word