December 24, 2024

सब्जी से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

कोरबा 23 मार्च। हाटी से उरगा मार्ग में कुदमुरा के कनकीखार के पास बिलासपुर से आ रही सब्जी एवं टमाटर से भरी पिकअप पलट गई। पिकअप में ड्राइवर साथ हेल्फर भी मौजूद थे दोनों को कोई नुक्सान नहीं हुआ चोट भी नहीं आयी लेकिन ड्राइवर तिलक गंधर्व ने कहा टमाटर और सब्जी का नुक़सान हुआ है और गाड़ी के पलट जाने से गाड़ी का नुक़सान बताया गया।

Spread the word