November 7, 2024

खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई.. अवैध रेत परिवहन करते 10 ट्रेक्टर सहित ओवरलोड हाइवा जप्त

कोरबा 24 मार्च। जिले के खनिज विभाग द्वारा कटघोरा में बड़ी कार्यवाही की है जहाँ 10 ट्रेक्टर सहित एक ओवरलोड हाइवा को जप्त कर कार्यवाही की जा रही है। बता दें  कि लंबे समय से खनिज विभाग को अवैध रेत की शिकायतें मिल रही थी, लिहाजा आज खनिज विभाग की टीम ने कटघोरा में दबिश दी जहां 5 ट्रेक्टर रेत व 5 ट्रेक्टर ईटा से भरा हुआ जप्त किया गया है वही एक हाइवा को ओवरलोड गिट्टी के साथ जब्त किया गया है   

बताया जाता है कि कटघोरा में अवैध रेत माफियाओं का सरगना निरंतर रूप सक्रिय हैं जो शासन के नाक तले लम्बे समय से परिवहन करते आ रहे हैं। खनिज विभाग के इस बड़ी कार्यवाही से रेत माफियाओं के होशलो पर कितना असर हुआ यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा, बाकी आज की कार्यवाही से इतना जरूर साफ हो गया की अब खनिज विभाग भी अवैध रेत को लेकर कार्यवाही का मूड बना चुका है।

Spread the word