December 23, 2024

बालको के असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ अपराध दर्ज

कोरबा 24 मार्च। बालको कंपनी के एक असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ  बालको पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बहरहाल बालको के शीर्ष अधिकारी पर हुए एफआईआर के बाद हड़कंप मच गया है।   

बता दें कि बालको कंपनी में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर चंदन मिश्रा बीती रात अपने साथी अविनाश ठाकुर बालको गेट के समीप पान ठेला के संचालक बाजे राव से गाली गलौच कर मारपीट कर दी। मामले की सूचना पुलिस पहुंची तो मारपीट करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए थे। प्रार्थी की शिकायत पर बालको के असिस्टेंट मैनेजर और उसके साथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,506, 323,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामला दर्ज करने के बाद घटना की जांच कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।   

थाना प्रभारी बालको विजय चेलक ने बताया है कि बालको के असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ  मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Spread the word