December 24, 2024

कोटपा अधिनियम 2003 के तहत 12 दुकानों में की गई कार्यवाही

कोरबा 24 मार्च। 24 मार्च को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान
चलाकर कोटपा अधिनियम 2003 के तहत 12 दुकानों में कार्यवाही की गई है। वही 10 दुकानो में अनियमितता पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया है जिसका कुल राशि 1900/-रुपया है। वही साथ ही 2 दुकानों में मामूली गड़बड़ी पाए जाने पर चेतावनी देकर छोड़ा गया। वही मौके पर उपस्थित टीम द्वारा बताया गया कि कोटपा एक्ट-2003 के धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थान में धुम्रपान पर प्रतिबंध, धारा 5 के तहत सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध, धारा 6 नाबालिकों और शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पादों की ब्रिकी पर प्रतिबंध, धारा 7, 8 एवं 10 बिना विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनियों के सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाया गया है वही इन प्रावधानों का उल्लंघन करने पर धारा 4 एवं 6 के तहत 200 रूपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही दुकानदारों को समझाइश दिया गया कि कानून में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार ही तम्बाकू उत्पादों का विक्रय करें। एवं धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन से उत्पन्न दुष्प्रभावों के बारे में बताकर जागरुक किया गया, साथ ही सभी दुकानों में पोस्टर चस्पा किया गया है।

Spread the word