December 23, 2024

समय पर सीएमपीएफ की राशि देने की मांग को लेकर बी के के एम एस का प्रदर्शन

कोरबा 24 मार्च। सीएमपीएफ की राशि को उचित समय पर देने की मांग को लेकर आज बीकेकेएमएस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल के नेत्तृव में बिलासपुर जाकर प्रदर्शन किया।   

बगदेवा से अशोक सूर्यवंशी एकुसमुडा से टिकेश्वर राठौर, दीपका से लक्षमण चंद्रा, गेवरा से अरूण सिंह, प्रीतम राठौर, मानिकपुर से शैलेन्द्र सिंह, नलिन पवार, संजय सिंह, रजागामार से अरूण मिश्रा, राम कन्हाई, केन्द्रीय कर्मशाला से बाबूलाल चद्रा, दादू लाल राठौर, राजेन्द्र यादव, सेन्ट्रल स्टोर रंजय सिंह के नेतत्ृव में कोयला कामगारों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

Spread the word