December 24, 2024

खनन विभाग के तीन सेवानिवृत्त कर्मी को दी गई विदाई

कोरबा 26 मार्च। स्नेह मिलन भवन प्रगतिनगर दीपका में 25 मार्च गुरुवार को माइनिंग कम्युनिटी इन्मोसा के द्वारा विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें दीपका विस्तार परियोजना से सेवानिवृत्त हुए 3 माइनिंग स्टाफ एक के महापात्राए आर सी मंडल एवं डी के चक्रवर्ती को सम्मान पूर्वक विदाई दिया गया ।   

जिसमें माइनिंग के सभी सदस्यों के द्वारा सेवानिवृत्त हुए तीनों कर्मचारियों का श्रीफल एवं सॉल से उनका सम्मान किया गया एवं उपहार देकर उनके जीवन के लिए मंगल कामना की, रिटायर हुए सीनियर माइनिंग सरदार आर सी मंडल द्वारा सायरी एवं स्वर के माध्यम से संगठन को एक साथ एक आवाज तक संगठित होने के लिए प्रेरणा दी। सीनियर फोरमैन डी चक्रवर्ती के द्वारा उत्तम स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा और मन की शांति बारे में संबोधित कर अपने अनुभव साझा किए। सीनियर माइनिंग सरदार, के महापात्रा ने कहा कि जीवन दर्शन, कर्म और फल इसी दुनिया में मिलता है। कर्म से ही भाग्य बनता है अच्छे कर्मा अच्छा भाग्य-इत्यादि के बारे में संबोधित करते हुए विदाई के अंतिम चरण में भाऊक हो गए। दीपका विस्तार परियोजना एसईसीएल में सेवानिवृत्त हुए तीनो माइनिंग स्टाफ  को एक साथ विदाई दी गयी। वही कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अनिल प्रसाद और कार्तिक राम और टीम के अन्य समस्त माइनिंग स्टाफ  थे । विदाई समारोह में माइनिंग के स्टॉफ रत्नाकर एवं उनके अन्य सदस्यों के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।   

इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य श्यामल दास, लक्ष्मण चंद्रा, संजय पांडे, सुमिरन बॉस, अनिल प्रसाद, गोपाल यादव, आलोक शर्मा, कन्हैयालाल खूंटे, सरजु रत्नाकर, कार्तिक राम, राणा कुमार यादव, रितेश मींज, एके टोप्पो, इमरान खान, जुगन अहाके, राजेश विशाल सचिन विश्वकर्मा, सतीश रवि समेत अनेक माइनिंग स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे। विदाई समारोह में विनोद पटेल शैलेंद्र प्रसाद, रामजी कोसले, किशोर, सरोज साहू, सुमन गुडिय़ा, कपिलदेव, प्रदीप महतो,ओमप्रकाश, अमरेश झा, महादेव खूंटे, इत्यादि सभी सदस्य शामिल थे।

Spread the word