December 24, 2024

चोरी के मामले में आठ आरोपी जेल दाखिल

कोरबा 26 मार्च। स्थानीय पुलिस ने चोरी के प्रकरणों में 8 आरोपियों को जेल का रास्ता दिखाया है। तीन दिन के भीतर इन कार्रवाईयों को अंजाम दिया गया है। बताया गया है कि बैटरी, एंगल सहित अन्य सामान की चोरी करने का काम आरोपियों ने किया था। सीएसईबी और दीगर क्षेत्र से ये सामान पार किये गए थे। पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस के पास इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करने के साथ आगे की कार्यवाही की जा रही थी। इनपुट मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को अपनी जद में ले लिया।

Spread the word