December 23, 2024

अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ एवं ग्रामीण डाक सेवक संघ का दो दिवसीय हडताल प्रारंभ

कोरबा 28 मार्च। केन्द्र सरकार की मजदूर किसान एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध मे राष्ट्रीय टे्ड यूनियन के राष्ट्रीय आव्हान पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ एवं ग्रामीण डाक सेवक संघ बिलासपुर संभाग के अंतर्गत जिला कोरबा के अंतर्गत डाक कर्मचारी अपनी दो दिवसीय हडताल पर चले गए है जिससे पूरी डाक व्यवस्था ठप्प पड गई है ।   

कोरबा प्रधान डाकघर के दरवाजे प्रधान के दरवाजे खुले हैं लेकिन कर्मचारीयो के हडताल से काम बंद है वैसे कोरबा जिले मे प्रतिदिन लगभग दस करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ है वैसे भी मार्च माह में अंतिम समय मे बहुत ज्यादा लेनदेन होता है जो दस करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन प्रभावित हो गई है डाक विभाग के सभी उप डाकघर कुछ शाखा डाक घर को प्रायः सभी ब्रांच डाक घर बंद है कर्मचारियों की मांग नई पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल की जावे सरकारी कंपनियों का निजीकरण एवं फेंचाइजी आउट लेट खोलना बंद करे डाक मित्र योजना बंद करे यूनियन पर प्रतिबंध लगाना बंद करें सभी पोस्ट आफिसो मे स्थिर एवं फास्ट एन पी एस कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जी डी एस कर्मचारियों के संदर्भ में कमलेश चन्द्र कमेटी की सिफारिशें लागू करे प्रमोशन मेडिकल एवं इंश्योरेंस इत्यादि पार्सल स्पीड पोस्ट की सेंट्रल डिलीवरी सेंटर को बंद करने कोविड-19 से मृत कर्मचारियों के परिवार को दस लाख रूपये आर्थिक सहायता दी जावे अनुकम्पा नियुक्ति 18 महीने के डी ए एरियर प्रदान करने सहित अट्ठारह मांगो को लेकर हडताल की जा रही है हडताल सफल है।  इस हडताल को सफल बनाने विभिन्न कर्मचारी संगठनों से डाक कर्मचारी संघ बिलासपुर के अध्यक्ष बिजय कुमार दुबे पूर्व प्रधान डाक पाल एम आर कुर्रे ललित पटेल नितिश फिलिप्स सुरेश कुमार बंजारे अंकित पांडेय जी एन सिंह जी एल भास्कर भुनेश्वर जोगी सनत पांडेय सुखदेव सिंह कैवर्त बाबूराम पोर्ते दिलेराम शिवकुमार मिश्रा आदि कर्मचारी उपस्थित थे जो अपनी हक की मांगो के लिए आवाज बुलंद के साथ श्रमिक बिरोधी नीति के लिए खूब नारेबाजी की गई वहीं कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री भोजराज पटेल के निर्देशन पर टी आई कोरबा घूम घूम कर ज्याजा लिया गया एवं यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी विजय दुबे एवं ललित पटेल से हडताल के संबंध में पूछताछ की गई जिनको शांतिपूर्ण ढंग से हडताल के बारे मे बताया गया वही सुरक्षा बलसहित पुलिस के कर्मचारी पूरे समय मौजूद है।

Spread the word