December 24, 2024

उत्कृष्ट योगदान के लिए लक्ष्मी सम्मानित

कोरबा 28 मार्च। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी गतिविधियों पर काम करते हुए उत्कृष्ट योगदान देने पर जुनाडीह दीपका की शिक्षिका लक्ष्मी तिवारी को नारी रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। साहित्य कला अकादमी के द्वारा कोरबा के साहित्य भवन में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया। जिला शिक्ष प्रशिक्षण संस्थान की प्रभारी प्राचार्य इस मौके पर मु य अतिथि थीं। इससे पहले भी कई राज्यों में काम कर रही संस्थाओं ने श्रीमती तिवारी के शैक्षिक व रचनात्मक योगदान का मूल्यांकन करने के साथ इन्हें सम्माानित किया है। शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा रोड से शिक्षा-दीक्षा प्राप्त करने के साथ लक्ष्मी ने कोरबा जिले में शिक्षण क्षेत्र के लिए अपनी सेवाएं जारी रखी है।

Spread the word