खड़फड़ी पारा में हाथियों ने तोड़े मकान
कोरबा 28 मार्च। वन विभाग के कर्मचारी अपनी 12 सूत्रिय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। जिससे हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों के जानमाल की सुरक्षा भगवान भरोसे हो गई है।
वहीं जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज अंतर्गत कोरबी सर्किल में मौजूद हाथियों के दल ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। बीती रात हाथियों का दल सर्किल के ग्राम खड़फड़ी पारा में पहुंच गया और उत्पात मचाते हुए बाहरी क्षेत्र में स्थित कच्चे घरों को तोड़ दिया। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण सहमे रहे। वन विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण उन्हें स्वयं हाथियों से दो-चार होना पड़ा। ग्रामीणों ने किसी तरह हाथियों के दल को किसी तरह गांव से खदेड़ा और इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी, जिस पर वन विभाग के अधिकारी खड़फड़ी पारा रवाना हो गया है। वे वहां पहुंचने के साथ हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का सर्वे करेंगे और रिपोर्ट तैयार कर डिविजन को सौंपेंगे।