December 23, 2024

स्कूली छात्राओं को बांटी साइकिल

फाइल फोटो

कोरबा 29 मार्च। गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल उतरदा की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल वितरण के दौरान अतिथियों ने छात्राओं को मेहनत व लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। साइकिल वितरण के दौरान जिला पंचायत सभापति प्रेमचंद पटेल, एसएमडीसी अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, जनपद सदस्य, जनपद पंचायत पाली चंद्रपाल पटेल, सरपंच ग्राम पंचायत उतरदा ओंकार सिंह, उपसरपंच इंद्रसेन यादव, रघुराज सिंह उईके, मुकेश बर्मन, संतोष राठौर, सरस्वती नेताम उपस्थित थे।   

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के व्याख्याता राकेश टंडन, अनुज कुमार जांगड़े, पीपी अंचल, एनके पाटले, ममता मांडले, सुशीला पैगोर, नीलिमा सोनी, वंदना डहरिया, सुधीर कुमार चंद्रा, निर्मला शर्मा, संगीता भारद्वाज, शीलू ध्रुव ने सहयोग किया

Spread the word