December 24, 2024

ट्रेलर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारा

कोरबा 15 अप्रैल। दीपका थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। घटना में घायल बाइक सवार को कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिंझरा निवासी संतराम कंवर सुबह अपनी बाइक क्रमांक सीजी.12 एएच 6712 से दीपका से तिवरता की तरफ जा रहा था। तभी तिवरता पेट्रोल पंप के नजदीक पीछे से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एयू 7204 के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। घटना में संतराम गंभीर रूप से घायल हो गयाए जिसे दीपका सीएचसी लाया गया जहां मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने बिंझरा निवासी लखपत लाल कंवर की शिकायत पर ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Spread the word