December 23, 2024

हनुमान प्राकट्योत्सव पर मंदिर में विधि विधान से हुई प्राण प्रतिष्ठा

कोरबा 16 अप्रैल। शारदा विहार आवासीय परिसर के शॉपिंग सेंटर स्थित मंदिर में हनुमान प्राकट्योत्सव के अवसर पर भगवान के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से की गई। स्थानीय जागरूक नागरिकों के प्रयासों से इस काम को संभव किया गया। बताया गया कि काफी समय से इस मंदिर में अंजनी पुत्र की उपस्थिति की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके लिए उपयुक्त समय की प्रतीक्षा थी और वह दिन आ गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के युवाओं ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। यहां नित्य रूप से ईश्वर की आराधना करने के लिए शेड्यूल तैयार किया गया।

Spread the word