December 23, 2024

हनुमान जन्मोत्सव पर श्री श्याम मंदिर में सुन्दर कांड पाठ, भंडारा का हुआ आयोजन

कोरबा 18 अप्रैल। प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा मिशन रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 10 बजे से संगीतमय सुन्दर कांड पाठ का वाचन किया गया। इसके पश्चात दोपहर में भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोदी ने बताया कि सुन्दर कांड पाठ में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रायोजक श्याम भक्त श्री संतोष अग्रवाल संतोष ट्रेडर्स थे।

Spread the word