December 23, 2024

शो रूम के बाहर खड़ी ट्रैक्टर स्टार्ट कर ले गया मंदबुद्धि युवक

कोरबा 18 अप्रैल। एक ट्रैक्टर एजेंसी के सामने खड़ी ट्रैक्टर को मंदबुद्धि युवक स्टार्ट कर ले गया। इसकी भनक संचालक को थोड़ी देर बाद लगी। संचालक ने आसपास ट्रैक्टर को ढूंढा, पर कहीं नजर नहीं आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जांच पड़ताल करने पर तीन किलोमीटर दूर ट्रैक्टर लावारिस अवस्था में खड़ी मिली।   

घटना सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक ट्रैक्टर शो रूम का है। कुछ ट्रैक्टर शो रूम के बाहर खड़े थे। इस बीच बुधवारी में रहने वाला एक मंदबुद्धि युवक पहुंचा और ट्रैक्टर के ड्राइवर सीट पर बैठा। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में चाबी लगा हुआ था, वह स्टार्ट कर ट्रैक्टर ले गया। यह सब हुआ, तब शो रूम में मौजूद किसी भी व्यक्ति का ध्यान इस ओर नहीं गया। बाद में एक ट्रैक्टर कम नजर आया, तो इसकी जानकारी ली गई। सीसीटीवी खंगालने पर एक युवक ट्रैक्टर ले जाता नजर आया। इसकी जानकारी सीएसईबी पुलिस में दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आसपास के क्षेत्र में तलाश की, तो करीब तीन किलोमीटर दूर सड़क किनारे ट्रैक्टर लावारिस अवस्था में खड़ा मिला । सीसीटीवी से युवक को पहचानने की कोशिश की गई, तो बुधवारी निवासी युवक निकला। मंदबुद्धि होने की वजह से उसने यह हरकत की। अपने साथ बाइक लाया था, उसे भी शो रूम के सामने छोड़ गया था। यह बात स्पष्ट हो गया कि चोरी की नीयत से पहुंचने वाला व्यक्ति बाइक नहीं छोड़ता। चौकी प्रभारी नवल साहू बताया कि ट्रैक्टर शोरूम के संचालक ने मंदबुद्धि युवक की स्थिति को देखते हुए रिपोर्ट नहीं लिखाई।

Spread the word