December 24, 2024

विधायक केरकेट्टा ने क्षेत्रों का दौरा कर दी सुविधाएं

कोरबा 19 अप्रेल। पाली-तानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोहितराम केरकेट्टा उप चुनाव खैरागढ़ से लौटने के बाद क्षेत्र में सघन दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में सबसे पहले मदनपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात किये। ग्राम पंचायत चोटिया में नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण, चोटिया बस स्टैंड में यात्रियों के लिए नव निर्मित सुलभ शौचालय का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला मरकाम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संतोषी पेन्द्रो, जनपद सदस्य कोमल सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बचन साय कोर्राम, जिला समन्वयक आशुतोष महाराज, विधायक प्रतिनिधि आनंद मित्तल, प्रिंस अग्रवाल, सरपंच, पंच एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Spread the word