December 24, 2024

मनमानी फीस वसूली को लेकर विद्यार्थी परिषद करेगा आन्दोलन

कोरबा 20 अप्रैल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा के प्रतिनिधि मंडल ने निजी विद्यालय द्वारा संचालित स्कूल बस की मनमानी फ़ीस वसूले जाने की शिकायत करते हुए कलेक्टर को पत्र सौंपा। अभाविप लिा संयोजक मोंटी पटेल ने कहा कि जिले में अनेक निजी विद्यालय संचालित हो रहा है, छात्र-छात्राएं व उनके पालक उचित शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से अपने सामर्थ अनुसार निजी विद्यालय में प्रवेश दिलाए है।   

इसमें निजी विद्यालय द्वारा विद्यालय में संचालित निजी बस के मासिक फीस को डीजल में वृद्धि होने व महंगाई दर बढ़ जाने का हवाला देकर बस का फीस बढ़ाया जा रहा है, इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हित मांग रखते हुए कहा कि सभी निजी विद्यालय, निजी बसों का मासिक किराया किलोमीटर दूरी के हिसाब से न्यूनतम दर पर किराया तय करने तथा सूचना व दर को विद्यालय के सूचनापटल पर चस्पा करने, निजी विद्यालय प्रबंधन स्कूल बस को अपने व्यवसायिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए मनमाने ढंग से फीस बढ़ाकर संचालन किया जा रहा है जो छात्र हित में अनुचित है, इस पर रोक लगाएं। निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा मनमाने ढंग से स्कूल फीस ली जा रही है जबकि विद्यालय प्रबंधन नो-प्रोफिट-नो-लास के नियम पर आधारित है, इस प्रकार विद्यालय प्रबंधन को स्कूल फीस में एकरूपता व पारदर्शिता लागू करने, जबकि ऐसा न कर भिन्न- भिन्न- फीस मनमाने ढंग से वसूली की जा रही है। पटेल ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन को निजी बसों में सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार नियमों का सशर्त पालन कराया जाए तथा परिवहन विभाग से समय समय पर सभी बसों की जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार की अनियमिता बरता जाता है तो एबीवीपी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष करन गुप्ता, नगर मंत्री अभिषेक तिवारी व इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Spread the word