December 23, 2024

लापता कार चालक का शव मिला सक्ती नहर में

कोरबा 1 मई। भिलाईखुर्द के पास हसदेव बांयी तट नहर में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ लापता चालक रवि यादव की तलाश पूरी हो गई है। उरगा टीआई राजेश जांगड़े ने बताया कि उसका शव सक्ती क्षेत्र में नहर में मिला है। आज सुबह 11 बजे इस बारे में यहां जानकारी पहुंची। परिजनों को अवगत करा दिया गया है। शनिवार की रात डेढ़ से दो बजे के बीच दर्री से तीन लोग खाना खाने के लिए उरगा ढाबा जा रहे थे तभी हादसा हो गया था। इस घटना में शंकर महंत और कैलाश कंवर को चोटें आई थी।

Spread the word