December 23, 2024

व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदीप प्रदेश उपाध्यक्ष व कुंजबिहारी बने सचिव

कोरबा 4 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है। उन्होंने अपनी कार्यकारिणी में जिले के बांकीमोंगरा निवासी व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल को व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष, कोरबा निवासी कुंजबिहारी को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। साथ ही सीतामढ़ी निवासी राकेश तांजी को कोरबा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला की अनुमति से तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल की अनुशंसा पर की गई है।

Spread the word