December 23, 2024

पत्रकारों पर हमले के खिलाफ 6 मई को धरना

कोरबा 4 मई। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति 6 मई को बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करते हुए पत्रकारों पर हमले और बोगस कार्रवाई को लेकर बात रखेगी। सरगुजा संभाग से इसकी शुरुआत की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि कई सामाजिक संगठनों ने भी हमें समर्थन देना सुनिश्चित किया है। कहा गया कि पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में पत्रकारों पर हमले बढ़े हैं और बिना जांच.पड़ताल के उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। माफियाराज के इशारे पर यह सब चल हा है। इसलिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करना जरूरी हो गया है। इस आवाज को बुलंद करने के लिए बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अनेक जिलों से पत्रकारों की भागीदारी यहां पर होगी।

Spread the word