March 29, 2025

Breaking News : उरगा के ग्राम देवला पाठ निवासी वृद्ध मिला कोरोना पॉजिटिव

कोरबा/उरगा 05 अगस्त। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवला पाठ का एक वृद्ध कोरोना पॉजिटिव निकला है । जिसके बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वृद्ध की हालत अत्यंत अत्यंत खराब है उसे कोविड-19 अस्पताल दाखिल कराने की तैयरी की जा रही है।
इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि ग्राम देवला पाठ का 60 वर्षीय वृद्ध गांव में ही बिस्किट का ठेला लगाता था। विगत 24 जुलाई को उसकी तबीयत बिगड़ने पर निजी अस्पताल दाखिल कराया गया बाद में हालत ज्यादा खराब होने पर 25 जुलाई  को उसे रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर दाखिल करा दिया गया। यहां विगत 2 अगस्त को उसका कोरोना टेस्ट कराया गया । 3 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई बताया जा रहा है की वृद्ध को कोविड-19 अस्पताल दाखिल कराने की तैयारी की जा रही है उसकी हालत भी अत्यंत खराब है

Spread the word