April 20, 2025

SDM की दबंगई..मासूम बच्चे की गलती पर चाचा को थाने में पीटा

बेमेतरा 05 अगस्त। छग के बेमेतरा से तहसीलदार के बाद SDM की दबंगई सामने आई हैं। फल विक्रेता चाचा की थाने में जमकर पिटाई की गई है। सात साल के मासूम भतीजे ने खेल-खेल में SDM कार्यालय के मुख्य मार्ग में लगे पेड़ को तोड़ दिया। जिससे नाराज SDM आषुतोष चतुर्वेदी ने बर्बरता दिखाया हैं।

आपको बता दें की SDM आशुतोष चतुर्वेदी साजा में पदस्थ है। पीड़ित देवसिंह सिन्हा ने साजा थाने में SDM के खिलाफ कार्यवाही को लेकर लिखित आवेदन किया हैं। इससे पहले साजा तहसीलदार ने किसान के साथ थाने परिषद में मारपीट किया गया था।

Spread the word