December 23, 2024

रेल्वे लाइन के पास अवैध रास्ते को करें बंद

कोरबा 5 मई। एसईसीएल की प्रगति नगर कालोनी में कई कारणों से घटनाएं हो रही है। इसके लिए रेलवे लाइन के पास के अवैध रास्ते को जिम्मेदार माना जा रहा है। मांग की जा रही है कि प्रशासन हस्तक्षेप करते हुए इसे तत्काल बंद कराये। इस बारे में दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र दिया गया है। कालोनी के कई लोगों सहित वार्ड के पार्षद अरुणीश तिवारी ने इसमें हस्ताक्षर किये हैं।   

प्रबंधन को बताया गया है कि प्रगति नगर रेलवे लाइन के सामने की बाउंड्रीवाल दो जगह से टूटी हुई है। ट्रांसफार्मर के बगल से एक पुल के नीचे से अवैध रास्ता बना दिया गया है जिसमें से चारपहिया और दोपहिया वाहनों का लगातार आना-जाना हो रहा है। इस चक्कर में नशाखोरी करने वाला वर्ग सक्रिय हो गया है जो कालोनी को निशाना बना रहा है। डस्ट की समस्या भी बढ़ी हुई है इसलिए यह रास्ता बंद किया जाए।

Spread the word