December 23, 2024

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरवानी में कृमि दिवस मनाया गया

कोरबा 5 मई। करतला पीएचसी खरवानी के अन्तर्गत ग्राम मौहाडीह, खरवानी में करताल खण्ड  चिकिस्ता अधिकारी डॉ.राकेश पटेल के आदेशानुसार व सेक्टर प्रभारी डॉ धनेश्वरी कँवर के देख रेख में कृमि रोग रोक थाम हेतु 1 से 19 वर्ष के बच्चों को अलमेंडाजोल की गोली खिलाई गई। महिला सुपरवाइजर श्रीमती रामटेके ,एएनएम पूनम सागर साथ में पूर्व स्वास्थ्य कार्यकर्ता संतोष सागर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी चौहान, किरण लता खाण्डे, सरोजनी बरेठ, मितानिन सेवती राठौर, अनुसोईय खाण्डे, ईश्वरी पटेल, सावित्री राठौर व अन्य स्टॉफ विशेष सहयोग रहा।

Spread the word