December 26, 2024

जशपुर में बिखरी भगवान राम के मंदिर निर्माण की खुशियां, युवराज यश की अगुवाई में मनाया गया उत्सव

जशपुरनगर 5 अगस्त। आज पूरा देश अयोध्या में रामलला के भब्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर जश्न मना रहा है। ऐसे में हिन्दू अस्मिता का प्रतीक बन चुका जशपुर राज परिवार में उत्सव स्वभाविक है। लिहाजा जशपुर में भी आज राम मंदिर निर्माण की खुशियां बिखरती रही।
एक ओर अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर रहे थे तो दूसरी ओर जशपुर राज घराना के युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव अपने युवा साथियों सहित सार्वजनिक उत्सव मना रहे थे। इस खास मौके पर पटाखे फोड़ कर और मिठाइयां बाँट कर उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया।
Spread the word