January 13, 2025

सिटी बसें फिर से सड़कों में दौड़ती आएगी नजर

कोरबा 6 मई। ऊर्जाधानी सहित उपरनरीय क्षेत्रों को जोड़ने वाली सिटी बसें फिर से सड़कों में दौड़ती नजर आएगी। नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों से जानकारी मंगाकर कंडम पड़ी सिटी बसों को सुधारने के लिए फंड जारी करने का निर्णय लिया है। पुराने निविदा को निरस्त कर नया जारी करने की तैयारी की जा रही है। निगम प्रशासन जानकारी भेजने की तैयारी में जुटी है।   

कोरोना में निजी बसों की तरह शहर में संचालित सिटी बसें दर्री के प्रगति बस स्टैंड में खड़ी हो गई। संक्रमण में कमी आने के बाद साल भर पहले निजी बसें तो शुरू हो गई लेकिन निजी बसें अभी तक शुरू नहीं हुई। दो साल के लंबे अंतराल से खड़ी बसों में अधिकांश कंडम हो चुकी हैं। निगम अधिकारियों की माने तो स्टैंड में खड़ी सभी बसों की अलग-अलग दिशा है। इसकी जांच कराने के बाद ही उसमें सुधार के लिए आने वाली लागत की जानकारी होगी। जांच कराने के बाद सूची नगरीय प्रशासन को भेजा जाएगा। बताना होगा कि सिटी बसों का संचालन शहर के अलावा रजगामार, बालको, कटघोरा, दीपका, चांपा, बांकीमोंगरा, कुसमुंडा आदि स्थानों तक होने से यात्रियों की काफी राहत मिल रही थी।गंतव्य तक रियायत दर में पहुंचने में राहगीरों को सहूलियत हो रही थी। गर्मी में एसी बसों का भी संचालन हो रहा था। अब जबकि नगरीय प्रशासन ने फिर से बसों को शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है, ऐसे में लोगों को सुविधा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार होने लगा है।

Spread the word