December 23, 2024

ट्रेलर की ठोकर से ग्रामीण हुआ जख्मी

कोरबा 7 मई। जिले के कनकी क्षेत्र में ट्रेलर की ठोकर से एक वरिष्ठ नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर चिकित्सक के नहीं होने और उपचार नहीं मिलने से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।   

जानकारी के अनुसार कनकी निवासी 62 वर्षीय बिहारी लाल राजवाड़े व्यक्तिगत काम से कोरबा आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में टेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में उन्हें कंधे मैं गंभीर चोटें आई। हादसे के कुछ देर के बाद पीड़ित को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित के पुत्र रोशन राजवाड़े ने बताया कि जिला अस्पताल में समय पर ना तो चिकित्सक मिला और ना ही उपचार। इसलिए पीड़ित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Spread the word