December 23, 2024

मानिकपुर माइंस में योग शिविर आयोजित

कोरबा 7 मई। मानिकपुर माइंस में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खान के अधिकारी एवं कर्मचारिगण ने योग में भाग लेकर स्वस्थ लाभ लिया, योग शिविर में इस्माइल कुरैशी ने योग को दिनचर्या में शामिल करने, विनोद सिंह ने प्रकृति के विरूद्ध कोयला दोहन के कठिन प्रक्रिया में योग एक नई ऊर्जा शरीर को प्रदान करता है। प्रवीण सोनी ने योग के लाभ बताए। शैलेष महापात्रा ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। विश्व योगा शिविर में मो कुरैशी(सुरक्षा अधिकारी), विनोद सिंह, शक्ति कुमार सिंह (कार्मिक प्रबंधक), किशोर सिन्हा, प्रवीण सोनी, सुब्रत दास प्रमोद, मनोज, अशोक, ई ए पी एक्का, राजू कुर्मी शामिल हुए।

Spread the word