कोरबा छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार कोरबा जिला बारदाना घोटाला में नहीं हो सकी कार्रवाई, अब गुरुवार को जाएंगे खाद्य अधिकारी जांच में Markanday Mishra August 5, 2020 कोरबा 5 अगस्त। जिले में कस्टम मिलिंग के काम में हुए बारदाना घोटाले की बुधवार को जांच नहीं हो सकी। अब खाद्य विभाग के अधिकारी गुरुवार 6 अगस्त को जांच के लिए कटघोरा जाने की बात कह रहे हैं।मंगलवार को फूड ऑफिसर ए के चतुर्वेदी ने इस सम्बन्ध में कहा था कि उन्हें प्रकरण की सूचना मिली है और वे बुधवार को जांच करेंगे। लेकिन आज सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि व्यस्त होने के कारण वे जांच के लिए आज नहीं जा सके। अब कल जाएंगे।याद रहे कि कोरबा जिले में बारदाना घोटाला हो गया है। बारदाना के खेल में राईस मिल मालिक और शासकीय ओहदेदारों ने शासन को लाखों रूपयों की चपत लगा दी है और अपनी जेब गरम कर ली है।जानकारी मिली है कि इस वर्ष कोरोना संकट के बावजूद वर्ष 2019-20 में उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग का काम अब तक चल रहा है। कारण भी कोरोना संकट के चलते लागू लाॅक डाउन ही रहा। बहरहाल कस्टम मिलिंग में एक ओर जहां गुणवक्ता से खिलवाड़ कर भारी मात्रा में कनकी मिला चांवल नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों में जमा किया गया है, वहीं दूसरी ओर पड़ोसी जिला जांजगीर चांपा के राईस मिल मालिको ने नागरिक आपूर्ति निगम और खाद्य विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर लाखों रूपयों के बारदाना घोटाला को अंजाम दे दिया है।नागरिक आपूर्ति निगम के भीतर खाने से आ रही खबरों से पता चलता है कि -पिछले दिनों जांजगीर चांपा के राईस मिल मालिको ने भारी मात्रा में कस्टम मिलिंग का चांवल नाॅन के कटघोरा भण्डार गृह में जमा किया है। शासन के आदेशानुसार कस्टम मिलिंग का चांवल नये बारदाना में जमा किया जाना है। लेकिन जांजगीर चांपा के लगभग सभी राईस मिल मालिको ने पुराने बारदानो में कटघोरा गोदाम में चांवल जमा किया है। नए की जगह पुराना बारदाना देने पर मिल मालिक को 37 रुपये का अवैध लाभ मिलता है। इसी लाभ के लिए हजारों पुराना बारदाना में चावल जमा कर दिया गया है। इससे शासन को लाखों रुपयों की क्षति पहुंची है। Spread the word Continue Reading Previous जशपुर में बिखरी भगवान राम के मंदिर निर्माण की खुशियां, युवराज यश की अगुवाई में मनाया गया उत्सवNext न्यू कोरबा अस्पताल कोरबा का तीसरा फ्लोर सील, ग्यारह डाॅक्टरों सहित 50 से अधिक मेडिकल स्टाफ होम क्वारेंटाइन होंगे, कोरोना संक्रमित मरीज के ईलाज का मामला Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ एकजुटता से प्रगति पथ अग्रसर बालको – निर्मलेंदु Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ स्तन कैंसर जागरुकता माह: कैंसर का शीघ्र पता लगाने और पूर्वाग्रह मुक्त सम्वाद का चैम्पियन बना वेदांता का बालको मेडिकल सेंटर Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सपने को कर रहा साकार Admin November 3, 2024