December 23, 2024

देश में आज @ कमल दुबे

हर दिन

*बुधवार, वैशाख,  शुक्ल पक्ष, दशमी, वि. सं. २९७९ तद्नुसार ग्यारह मई सन दो हजार बाईस*

*देश में आज-कमल दुुबे*

• भारत-ओमान संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) का 10वां सत्र नई दिल्ली में आयोजित होगा।

• लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला अरुणाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे, इस दौरान लोक सभा अध्यक्ष कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन इंडिया रीजन, जोन III सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और इसे संबोधित भी करेंगे।

• संयुक्त अरब अमीरात के अर्थव्यवस्था मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मर्री के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों पर चर्चा करने के लिए भारत का दौरा करेगा।

• केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री भगवंत खुबा 11 मई से 13 मई 2022 तक आयोजित होने वाले इंटर सोलर यूरोप 2022 में भाग लेने के लिए म्यूनिख, जर्मनी के लिए रवाना होंगे।

• भारत के कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने कार्यालय में इजरायल के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री ओडेड फोरर के साथ आमने-सामने बातचीत करेंगे।

• आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी कोनसीमा जिले की अपनी यात्रा के दौरान वार्षिक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध के मद्देनजर आजीविका के नुकसान की भरपाई के लिए राहत पैकेज जारी करेंगे।

• जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा नेशनल एकेडेमिया-इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के दौरान विभिन्न स्टार्ट-अप और पहल शुरू करने के लिए इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IUST) अवंतीपोरा का दौरा करेंगे।

• तेलंगाना सरकार हैदराबाद में 10 रेडियोलॉजी लैब शुरू करेगी।

• सुप्रीम कोर्ट आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा।

• भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा हनुमानगढ़ जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और हनुमानगढ़ से 09 जिला कार्यालयों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

• आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजकोट में रैली करेंगे।

• प्रसिद्ध संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा का मुंबई में दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

• यूक्रेन में रूसी सैनिकों द्वारा मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन के आरोपों पर रूस के निलंबन के बाद विश्व संगठन के प्रमुख मानवाधिकार निकाय से रूस को हटाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा मतदान करेगी।

• 12वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022 इंफाल, मणिपुर में शुरू होगी।

• राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word