December 26, 2024

शराब से भरा ट्रक पलटा और मच गई लूट..पुलिस ने भांजी लाठियाँ

कवर्धा 06 अगस्त। जिले के सागर गांव के पास टायर फटने की वजह से एक शराब से भरा हुआ ट्रक पलट गया। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक उसमें सरकारी शराब लदा हुआ था। गांव के बीच से पार होते समय ट्रक का टायर फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया।

मिल रही जानकारी के मुताबिक ट्रक के टायर फटने की आवाज सुनकर गांव के लोग सड़क की तरफ भागे, तो देखा कि ट्रक पलटा हुआ है और उसमें शराब की पेटियां भरी हुई है।

बस और क्या था, इसके बाद शराब लूटने का क्रम शुरू हो गया। देखते ही देखते बड़ी तादाद में गांव के लोग पहुंचते गए और जिसके हाथ जितनी बोतलें आई, लोग बटोरते गए। मामले की सूचना जब तक पुलिस तक पहुंची और मौके पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक लूट की दास्तां गढ़ी चुकी थी।

इस दौरान पुलिस को हल्का बल का प्रयोग भी करना पड़ा है। पुलिस के पहुंचने के बावजूद लूटमार जारी था, जिसकी वजह से पुलिस ने लाठियां भी बरसाई है।

Spread the word