जानिए बेरुत ब्लास्ट का सच, किसकी वजह से हुआ इतना बड़ा ब्लास्ट ?
बेेेरुत। लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए भीषण विस्फोट में अब तक कम से कम 100 लोग मारे गए हैं और 3700 ये ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्री हमद हसन ने इस भीषण हादसे को देश के लिए ‘आपदा’ करार दिया है और चेतावनी दी है कि मरने वालों की तादाद काफी ज्यादा बढ़ सकती है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री आज आपात बैठक करने वाले हैं और माना जा रहा है कि दो सप्ताह के लिए देश में आपातकाल लगाया जा सकता है।
6 साल से रखा हुआ था 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट
बताया जा रहा है कि वेयर हाउस के अंदर 6 साल से 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट रखा हुआ था। इसका इस्तेमाल खाद बनाने में किया जाना था। लेबनान के राष्ट्रपति माइकल आउन ने ट्विटर पर लिखा कि बिना सुरक्षा इंतजाम के 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट रखने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। इस भीषण धमाके के बाद पूरे बेरूत शहर में बर्बादी का आलम नजर आया।