कोरबा 6 अगस्त। राइस मिल मालिकों से सांठगांठ कर कस्टम मिलिंग में किये गए लाखों रुपयों के बारदाना घोटाला की जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर नंदिनी साहू आज नागरिक आपूर्ति निगम की कटघोरा के छुरी स्थित गोदाम पहुंची हैं। उनके साथ खाद्य विभाग के अधिकारी भी हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।