December 23, 2024

बीएमएस ने गेवरा अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का किया सम्मान

कोरबा 13 मई। विश्व परिचारिका दिवस के अवसर पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बीएमएस के द्वारा नेहरू शताब्दी अस्पताल गेवरा एवं शासकीय चिकित्सालय दीपका के सभी नर्सिंग स्टाफ  को पुष्प गुच्छ, गमझा व मिष्ठान भेटकर सम्मान किया। ट्रेड यूनियन बीएमएस के द्वारा नेहरू शताब्दी अस्पताल गेवरा में एक कार्यक्रम आयोजित कर मेडिकल नर्सिंग स्टाफ  का सम्मान किया।   

इस अवसर पर ए बी के एम एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकेश्वर राठौर, बी के के एम एस अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कोरोना कॉल के दौरान नर्सिंग स्टाफ  के किए गए कार्यों की सराहना किया और आगे कहा कि नर्सिंग स्टाफ  का इस दौरान प्रमुख योगदान रहा है उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की है जब भी कोई भी व्यक्ति बीमार होता है तो सबसे पहले नर्सिंग स्टाफ  सबसे पहले उनके संपर्क मे रहा है और डॉक्टर बाद में जिसका सम्मान निश्चित रूप से होना चाहिए।   

संगठन के छत्तीसगढ़ प्रभारी सतीश राठौर ने भी अपने विचार रखकर स्टाफ नर्सों के गतिविधियों की सराहना किया। इस अवसर पर नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के सीएमएस डॉ ए के बहरा ने कहा ट्रेड यूनियन बीएमएस के द्वारा चिकित्सा सेवा में जुड़े महिला नर्सिंग स्टाफ  का सम्मान देकर हौसला बढ़ा रहे हैं जो प्रशंसनीय है ऐसे आयोजन से स्टाफ को प्रोत्साहन मिलता है। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अरुण सिंह गेवरा प्रो के अध्यक्ष विरेन्द्र राठौर सचिव हरनारायण केशरवानीए दादू लाल गभेल दीपका से बनवारी चंद्रा, मनमीत सिंह सी डब्लू एस से गोस्वामी एवं हमराज राव लवलेश भार्गव के साथ अन्य कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।

Spread the word