December 23, 2024

राख से परेशान ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोला

कोरबा 13 मई। राख उड़ने से हो रही परेशानी और बुनियादी समस्या को लेकर गोढ़ी, पंडरीपानी के ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। वे समस्या हल करने की मांग कर रहे है। निराकरण होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। इन दोनों गाँव के पास बिजली कंपनी ने राखड़ बांध बनाया है। कंपनी ने गांव में सुविधा देने की बात कही थी पर अब हालात बदतर है । धरना कर रहे लोगों ने बताया कि राखड़ के चलते सामाजिक परेशानी भी हो रही है।   

जानकारी के अनुसार कुछ लोग धरना दे रहे थे तो कुछ लोग इस हड़ताल से बाहर थे। एक तरह से ये बिजली कंपनी को सहयोग कर रहे थे। इसी बात को लेकर धमकी चमकी भी शुरू हो गई। गांव में धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर बिजली कंपनी और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। बिजली कंपनी के अधिकारी ने बताया कि कुछ समस्याओं को लेकर जानकारी मिली हैं। इस बारे में हम आगे समाधान करने के लिए बैठक करेंगे। ग्रामीणों ने कहा है कि हर बार आश्वासन जरूर मिलता है लेकिन काम नहीं होता। उन्होंने बताया कि हम नतीजे लेकर ही मानेंगे।

Spread the word