September 19, 2024

BIG BREAKING : प्रदेश में नहीं चलेंगी बसें… बस मालिक संघ का फैसला… गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन

रायपुर 06 अगस्त। प्रदेश में लाॅक डाउन खोलने की लगभग संभावना नजर आ रही है, सरकार ने इसके संकेत दे भी दिए हैं। हालांकि अंतिम निर्णय जिलों के कलेक्टर लेंगे। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रदेश में बसों का संचालन नहीं किया जाएगा।

बस मालिक संघ ने इस मामले को लेकर गृहमंत्री से मुलाकात भी की है, साथ ही 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। अनलाॅक के बाद प्रदेश में बसों का संचालन शुरू करने का प्रयास किया गया, लेकिन मुसाफिर नहीं मिलने की वजह से बस मालिकों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ गया।

बस मालिक संघ का यह भी कहना है कि प्रदेश में बस मालिकों ने एक प्रयास किया था और 15 दिनों तक बसें चलाई भी, लेकिन उनके डीजल तक का खर्च नहीं निकल पाया। जबकि सरकार ने पूरे एक माह का टैक्स वसूल कर लिया।

बहरहाल प्रदेश में आवागमन फिलहाल पटरी पर आएगा, ऐसी संभावना कहीं से नजर नहीं आ रही है। इसकी वजह से अन्य कारोबार भी स्वाभाविक तौर पर मार खाएंगे, इससे इंकार नहीं किया जा सकता।

Spread the word