December 23, 2024

भाजपा आर.टी.आई. प्रकोष्ठ सरगुजा संभाग की बैठक संपन्न.. भविष्य में आक्रामक होंगे तेवर

सरगुजा संभाग के पांचों जिलों में आरटीआई प्रकोष्ठ के कार्यों की हुई समीक्षा

सरगुजा 22 मई। भारतीय जनता पार्टी सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ की सरगुजा संभाग की वर्चुअल बैठक आज सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विजय शंकर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य तथा सरगुजा संभाग प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ द्वारा सरगुजा संभाग में प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने हेतु तथा अन्य जनहित से जुड़े हुए विषयों पर लगाए गए आरटीआई आवेदनों तथा उनमें प्राप्त जानकारी की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भविष्य की रणनीति तैयार की गई।

बैठक के मुख्य अतिथि व भाजपा सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विजय शंकर मिश्रा ने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्हें सरगुजा संभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में ज्यादा से ज्यादा आरटीआई आवेदन लगाकर जानकारी निकालने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि इन विषयों को भविष्य में होने वाले विधानसभा सत्र में उठाया जा सके। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के सरगुजा संभाग प्रभारी तथा वरिष्ठ हाईकोर्ट अधिवक्ता ओम प्रकाश साहू ने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व सदस्यों से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर और भी आक्रामकता के साथ प्रकोष्ठ द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने जिला स्तर पर वर्तमान सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की आड़ में किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर कर विभिन्न समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जनता के सामने लाने की बात कही ताकि हवा हवाई बातें करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार का असली चाल चरित्र आमजन के सामने आ सके।

बैठक में उपरोक्त अतिथियों के अलावा भाजपा सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व बिलासपुर संभाग प्रभारी श्री आलोक दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यालय सहप्रभारी श्री मुकेश तिवारी, कोरिया जिला प्रभारी श्री सौरभ दुबे, सूरजपुर जिला प्रभारी श्री पेशीराम जयसवाल, सरगुजा जिला प्रभारी श्री नवनीत राहुल शुक्ला, सरगुजा जिला संयोजक श्री विनोद दुबे, बलरामपुर जिला संयोजक श्री उमेश झा, कोरिया जिला संयोजक श्री संतोष शर्मा सहित प्रकोष्ठ के समस्त सदस्य व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the word