December 27, 2024

Big Breaking: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का परिवार भी मिला कोरोना पॉजिटिव

रायपुर 06 अगस्त। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उनके परिवार के अन्य सदस्यों सहित संपर्क में आने वाले 11 लोग भी संक्रमित पाए गए है। गौरी शंकर के अलावा उनकी पत्नी, बेटा, बहु, बड़ी बेटी, दामाद के अलावा अन्य शामिल हैं। बेटे नितिन अग्रवाल और बहु संध्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया में बयान जारी कर संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे होम आइसोलेट हो गए हैं
सोशल मीडिया में दी गई जानकारी में उन्होंने कहा कि, “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर home isolation हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।”

Spread the word