November 21, 2024

खदानों का मुआयना करने की जिम्मेदारी एसडीएम सहित तीन को

कोरबा 23 मई। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से निकलने वाला कोयला सही जगह पहुंचे, यह अपने आपमें अब बड़ा विषय हो गया है। इसलिए काफी सोच समझकर योजना बनाई जा रही है और इस पर काम कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। कटघोरा एसडीएम, डीएसपी कोरबा और उप संचालक खनिज को उड़नदस्ता में शामिल किया गया है। इन तीनों को जिम्मेदारी दी गई है कि कोरबा जिले की उन खदानों का मुआयना प्रतिदिन किया जाए जहां कोयला और डीजल चोरी की शिकायतें मिल रही है। डीएम ने इस बारे में आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि हर दिन मुआयना करने के साथ प्रशासन को रिपोर्ट अपडेट की जाए। नई व्यवस्था को लेकर माना जा रहा है कि पिछले दिनों कोयला चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद से हर कोई सक्रियता का एहसास कराना चाह रहा है।

Spread the word