December 23, 2024

डबरीपारा तालाब को संवारने की जरूरत

कोरबा 23 मई। बुधवारी वार्ड के अंतर्गत आने वाले डबरीपारा तालाब को संवारने की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही है। स्थानीय नागरिकों की शिकायत है कि तालाब के एक हिस्से में गंदगी मौजूद है और दूसरी तरफ खरपतवार का कब्जा हो गया है। ऐसे में धार्मिक कार्यों सहित निस्तार कार्यों के उद्देश्य से यहां आने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही है और दूसरे विकल्पों की तरफ मुंह ताकना पड़ रहा है। नागरिकों ने इसे लेकर नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया लेकिन कोई नतीजे नहीं आ सके। लोग चाहते हैं कि तालाब को बेहतर करें।

Spread the word