December 23, 2024

राहुल गांधी बताएं, सालों पुराने हसदेव के जंगल को क्यों उजाड़ना चाहती है काँग्रेस?

नई दिल्ली 24 मई।आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने ट्वीट कर हसदेव अरण्य मामले में छग सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट किया कि राहुल गाँधी स्पष्टीकरण दें, सालों पुराने हसदेव के जंगल को क्यों उजाड़ना चाहती है काँग्रेस? जबकि चुनाव से पहले आपने आदिवासी भाईयों से जंगल को ना काटने का वादा किया था।

काँग्रेस अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए जनसंसाधनों की सौदेबाजी कर रही है। अशोक गहलोत और भूपेश बघेल में जो भी सौदेबाजी हुई है, उसको लोगों के सामने रखना चाहिए।

विदित हो कि हसदेव अरण्य मामले में 21 मई 2022 को आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया जिसमें आप कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा और आम आदमी पार्टी के विरोध के बाद छत्तीसगढ़ सरकार हसदेव अरण्य मामले में बैकफुट पर आ सकती है।

Spread the word