August 20, 2024

बंसल क्लासेस के बालको स्टडी सेंटर का भव्य शुभारंभ

कोरबा 25 मई। कोटा राजस्थान की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान बंसल क्लासेस के स्टडी सेंटर का भव्य शुभारंभ बालकोनगर में किया गया। मुख्य अतिथि श्री अभिजीत पतिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशकबालको ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।बंसल क्लासेस द्वारा छात्रों को आईआईटी.जेईईए एनईईटीए एनटीएसई एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है। बंसल क्लासेस के कोरबा सेंटर का संचालन विगत 9 वर्षों से किया जा रहा है। सेंटर ने निरंतर कोरबा का सर्वश्रेष्ठ परिणामए प्रतियोगी परीक्षाओं में ही नहीं अपितु बोर्ड परीक्षाओं में भी दिया है।   

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अभिजित पति ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के उत्तरोत्तर विकास में शिक्षित युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। युवाओं के भविष्य निर्माण में माता.पिता का किरदार महत्वपूर्ण होता हैए वे चिंतन करेंकि शिक्षित समाज और सुनहरे कल के निर्माण में उनका क्या योगदान है। उन्होंने कहा कि बालको प्रबंधन प्रयासरत है कि उच्चस्तरीय प्रतियोगी संस्थानों से बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट मार्गदर्शन मिल सके। हम अपने परियोजनाओं और कार्यों की मदद सेकोरबा के आर्थिकऔर सामाजिक विकास के साथ शैक्षणिक विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहा है।श्री पति ने कहा कि युवाओं के प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए बालको प्रतिबद्ध है।   

कोटा से आए बंसल क्लासेस के गणित विभाग के प्रमुख रवि प्रताप सिंह एवं मानव संसाधन विभाग प्रमुख स्पर्श द्विवेदी के द्वारा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। रवि प्रताप सिंह ने छात्र जीवन में समय के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि यदि छात्र उचित समय पर रणनीति के साथ धैर्यपूर्वक निरंतर प्रयत्न करते हैं तो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। स्पर्श द्विवेदीने बंसल क्लासेस के पितामह स्वण् श्रीण् वीण् केण् बंसल के कथन श्सफलताओं का सीधा संबंध सुविधाओं और साधनों से नहीं होताए इसका संबंध साधना से होता हैश् को इस कार्यक्रम के माध्यम से सारगर्भित किया। बंसल क्लासेस कोरबाए 2018 बैच के छात्र निखिल साहा आईआईटीभुवनेश्वर के छात्र हैं। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षागेट ;मैकेनिकलद्ध में देशभर में प्रथम स्थान हासिल कर पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। साहा ने अपनी सफलता के लिए बंसल क्लासेस के प्रति आभार व्यक्ति किया और उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के समक्ष अपने अनुभव साझाकिए। अन्य छात्र शिनॉय सरकार आईआईटी खड़गपुर और ग्यानेन्द सिन्हा एनआईटी रायपुर के द्वारा आए सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया।   

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कोरबा सेंटर संचालक श्री सुभाष निषाद ने मुख्य अतिथि श्रीअभिजित पतिए प्राचार्य कैलाश पवारए शुभदीप खान मुख्य मानव संसाधन अधिकारीए अमित गुप्ता मुख्य वित्तीय अधिकारीएअनिल दुबे मुख्यवाणिज्य अधिकारीऔर बालको प्रबंधन के अन्य उपस्थित अतिथिगण के प्रति आभार व्यक्त किया।

Spread the word