December 23, 2024

कोयले से लोड डम्फर अनियंत्रित होकर पलटी, ऑपरेटर हुआ घायल

कोरबा 27 मई। एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में आज सुबह तकरीबन 10 बजे कोयले से लोड डम्फर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया। बरकुटा फेस से कोयला लोड लेकर कोल स्टॉक की ओर जा रही 60 टन वजनी डम्फर रास्ते पर चढ़ाव में पीछे की ओर फिसलते हुये अनियंत्रित होकर पलट गई। इस डंपर को जगन्नाथ नामक एसईसीएल कर्मी चला रहा था, हादसे में वह बाल-बाल बच गया। उसके हाथ-पैर में चोटें आयी है। चालक को तत्काल विकास नगर स्थित अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एनसीएच गेवरा भेज दिया गया। घटना कैसे हुई, इस बारे में प्रबंधन ने जांच कराने की बात कही है।

Spread the word