Korba Breaking: बांगो बाँध का खोला गया गेट, छोड़ा जा रहा 4000 क्यूसेक पानी
➡️ कल ही जारी किया गया था अलर्ट। लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सूचना हुई थी जारी।
कोरबा 07 अगस्त। बांगो बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था जिसे देखते हुए जल संसाधन विभाग के अफसरों ने रात लगभग 12:30 बजे निर्णय लिया और बांध पर बने गेट नंबर 6 को खोलना पड़ा जिससे 4000 क्यूसेक पानी लगातार नदी में छोड़ा जा रहा है। हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा पानी दर्री बराज पहुंचेगा जिस से दर्री बराज का भी जल भराव बढ़ेगा। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि दर्री बाराजा का गेट खोला जाएगा और वाटर लेवल को मेंटेन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बांगो डैम के कैचमेंट इलाके में पिछले 2 दिनों से बेहतर बारिश हो रही है जिसके चलते डैम का वाटर लेवल बहुत तेजी से बढ़ रहा था। बताया जा रहा है कि यदि इसके बाद भी वाटर लेबल मेंटेन नहीं हुआ तो डैम के अन्य गेट भी खोले जा सकते हैं।