अपराध कोरबा बड़ी ख़बर डीजल और वाहन छोड़ भागा चोर गिरोह, बांगो पुलिस ने लिया कब्जे में Markanday Mishra August 7, 2020 कोरबा 7 अगस्त। जिले में डीजल चोर गिरोहों की गतिविधियों पर रोक लगती नजर नहीं आ रही है। पिछले दिनों राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाईमें चोटिया में डीजल चोरी का खुलासा हुआ था। इसके बाद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। शुक्रवार को बांगो थाना क्षेत्र में डीजल चोरी का एक और मामलासामने आया है। पुलिस की दबिश के बाद डीजल चोर डीजल और वाहन दोनों को छोड़कर भाग खड़े हुए। बांगो थाना प्रभारी नगर निरीक्षक अनिल पटेल ने बताया कि पुलिस को वाहन क्रमांक सी जी 11 ए.ई.6122 में चोरी की डीजल परिवहन करने की जानकारीमुखबीर से मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका तो वाहन में सवार लोग वाहन और जरीकेन सहित उसमें रखे गये डीजल को छोड़ कर भाग गये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन और उसमें रखे डीजल को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है।याद रहे कि इंडियन आयल के गोपालपुर डिपो से टैंकर में डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति विभिन्न क्षेत्रों में की जाती है। डीजल चोर गिरोह टैंकर के स्टाफ से सांठ-गांठ कर डीजल-पेट्रोल की चोरी करते हैं। पिछले दिनों बालकोनगर के एक डीजल चोर के गोपालपुर के निकट ठीहा बनाकर डीजल-पेट्रोल चोरीकरने का मामला सामने आया था, लेकिन राजनीतिक प्रभाव से उसे रफा-दफा करा देने की चर्चा सुनने में आ रही है। Spread the word Post Navigation Previous Korba Breaking: बांगो बाँध का खोला गया गेट, छोड़ा जा रहा 4000 क्यूसेक पानीNext बारदाना किसी मील का और चावल जमा करने पहुंचा कोई और मील मालिक, पी डी एस का चावल रिसायकलिंग करने का संदेह Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 की उम्र में AIIMS में ली अंतिम सांस Admin December 26, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ नगर निगमों के महापौर व अध्यक्ष के आरक्षण की तिथि आगे बढ़ी Admin December 26, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ सुशासन दिवस पर अटल परिसर का शिलान्यास हम सबके लिए गौरव का क्षण – कैबिनेट मंत्री Admin December 25, 2024