डीजल और वाहन छोड़ भागा चोर गिरोह, बांगो पुलिस ने लिया कब्जे में

में चोटिया में डीजल चोरी का खुलासा हुआ था। इसके बाद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। शुक्रवार को बांगो थाना क्षेत्र में डीजल चोरी का एक और मामला
सामने आया है। पुलिस की दबिश के बाद डीजल चोर डीजल और वाहन दोनों को छोड़कर भाग खड़े हुए।

मुखबीर से मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका तो वाहन में सवार लोग वाहन और जरीकेन सहित उसमें रखे गये डीजल को छोड़ कर भाग गये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन और उसमें रखे डीजल को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
याद रहे कि इंडियन आयल के गोपालपुर डिपो से टैंकर में डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति विभिन्न क्षेत्रों में की जाती है। डीजल चोर गिरोह टैंकर के स्टाफ से सांठ-गांठ कर डीजल-पेट्रोल की चोरी करते हैं। पिछले दिनों बालको
नगर के एक डीजल चोर के गोपालपुर के निकट ठीहा बनाकर डीजल-पेट्रोल चोरी
करने का मामला सामने आया था, लेकिन राजनीतिक प्रभाव से उसे रफा-दफा करा देने की चर्चा सुनने में आ रही है।