December 23, 2024

आक्रोश रैली निकाल भू-विस्थापितों ने घेरा गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय

कोरबा 1 जून। नौकरी, बसाहट, मुआवजा, कोल ट्रांसपोर्टेशन समेत सभी तरह की टेंडर में 20 फीसद आरक्षण लागू समेत अन्य मांग को लेकर खदान प्रभावित ग्रामीणों ने आक्रोश रैली निकाली और गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया। दिन भर चले घेराव के बाद महाप्रबंधक ने दो की भीतर समस्या निदान का आश्वासन दियाए तब भू- विस्थापितों ने अपना अनिश्चतकालीन धरना स्थगित कर दिया।   

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड् लिमिटेड  एसईसीएल की खदानों से प्रभावितों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है। मंगलवार को उर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति की अगुवाई में आक्रोश रैली निकाली गई। सभी प्रभावित दीपका के प्रतीक्षा बस स्टैंड में एकत्रित हुए और बजरंग चौक होते हुए रैली, आजाद चौक, ऊर्जा नगर बुधवारी बाजार, कृष्णा नगर, विजयनगर से होते लगभग सात किलोमीटर दूर एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय तक पहुंचीं। यहां दोनों प्रवेश द्वार का दोपहर दो से शाम पांच बजे तक घेराव कर दिया। लगातार नारेबाजी करते हुए आंदोलनकारियों ने अपनी समस्याएं भी प्रमुखता से रखी। शाम पांच बजे महाप्रबंधक एसके मोहंती व अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से चर्चा की। ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलनकारियों ने अपनी समस्याएं प्रमुखता से रखी। साथ ही कहा कि यदि समस्या का निदान नहीं होने पर अनिश्चतकालीन धरना दिया। इस पर महाप्रबंधक मोहंती ने दो दिन के भीतर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस पर आंदोलनकारियों ने धरना आंदोलन स्थगित कर दिया। साथ ही कहा कि यदि समस्या निदान नहीं किया जाता है तो तीन जून से गेवरा कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा और 10 जून को खदान बंद किया जाएगा। इसके साथ ही दीपका कार्यालय में धरना शुरू देते हुए खदान बंद किया जाएगा। इस मौके पर 500 से ज्यादा भू .विस्थापित विभिन्ना ग्रामों से शामिल हुए।

Spread the word